#प्रदेश

नुआपाड़ा उपचुनाव से पहले बीजेडी को झटका, पूर्व राज्यसभा सदस्य अमर पटनायक भाजपा में शामिल हुए

Advertisement Carousel

राजेंद्र ठाकुर

नुआपाड़ा। नुआपाड़ा उपचुनाव से पहले बीजेडी को बड़ा झटका लगा है। बीजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य अमर पटनायक तीन नवंबर को बीजेडी छोड़कर आज भाजपा में शामिल हो गए। राज्य भाजपा कार्यालय में आयोजित होने वाले एक मिश्रण समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल की उपस्थिति में अमर पटनायक भाजपा शामिल हुए । नुआपाड़ा में 11 नवंबर को मतदान होना है और 14 नवंबर को मतगणना होगी। नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के नौ वरिष्ठ नेताओं सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची घोषित की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव को स्टार प्रचारकों के रूप में स्थान दिया गया है। ओडिशा का नुआपाड़ा जिला छत्तीसगढ़ के महासमुंद और गरियाबंद से सीमा साझा करता है और यहाँ की एक बड़ी आबादी छत्तीसगढ़ी बोलती है, इसलिए भाजपा ने पड़ोसी राज्य के नेताओं को रणनीतिक रूप से शामिल किया है ताकि सांस्कृतिक मानस को भुनाया जा सके।

अमर पटनायक के भाजपा में प्रवेश के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि भाजपा आज लोगों की सरकार के रूप में काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्ग दर्शन में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ओडिशा को कितना प्रेम करते हैं, यह इस बात से लगाया जाता सकता है कि ओडिशा दौरे पर जब भी प्रधानमंत्री आते हैं, कुछ न कुछ उपहार लेकर आते हैं।डबल इंजन सरकार में ओडिशा का डबल गति से विकास हो रहा है, यह सबके सामने है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर पटनायक एक बड़े प्रशासक रह चुकें हैं, ओडिशा के निर्माण काम करने के लिए आज वे भाजपा में शामिल हुए हैं, यह हम सबके लिए गर्व की बात है। नुआपड़ा उप-चुनाव में आज पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक प्रचार मैदान में उतरे हैं, ऐसे समय में आज ही बीजद छोड़कर भाजपा में अमर पटनायक शामिल हुए हैं। आपके अनुभव एवं नेतृत्व का लाभ ओडिशा एवं भाजपा को मिलेगा। प्रधानमंत्री के नारा सबका साथ सबका विश्वास और सबका विश्वास को अमल करते हुए आज बीजद छोड़कर भाजपा की नीति को ग्रहण करने के लिए हम आपको बधाई देते हैं।भाजपा की नीति राष्ट्र सर्वोपरि है। इसके लिए हम हर समय कहते हैं, नेशन फस्ट, सेकेंड में पार्टी, ऐसे में आज आप इस नीति को अपनाएं हम सब आपको स्वागत करते हैं, अपनी पार्टी की तरफ से हम स्वागत करते हैं।

गौरतलब है कि पूर्व अधिकारी अमर पटनायक वर्ष 2018 में बीजेडी में शामिल हुए थे।मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।इसके बाद बीजेडी ने उन्हें आईटी सेल का प्रमुख बनाया।अमर पटनायक ने लगातार सक्रिय रहकर काम किया और इसके परिणामस्वरूप 2019 में बीजेडी ने उन्हें राज्यसभा भेजा।राज्यसभा सदस्य के रूप में अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान वे कई संसदीय समितियों के सदस्य रहे और राज्य से जुड़े कई मुद्दों को सदन में जोरदार तरीके से उठाया।उन्होंने विपक्ष पर तीखे हमले भी किए और बीजेडी की नीतियों का बचाव किया था।