#प्रदेश

गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व पर बही गुरुवाणी की रसधार

Advertisement Carousel

0 गुरुवाणी कीर्तन के सुरमयी स्वरों ने संगत को किया निहाल
0 गणमान्यों ने माथा टेक कर वाहेगुरु का लिया आशीर्वाद
० गुरुवाणी कीर्तन का रसपान करने उमड़ी गुरुनाम लेवा संगत। बड़ी संख्या में शामिल हुर्इं महिलाएं

रायपुर। श्रीगुरुनानक देवजी के 557वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में और विशेष रूप से खालसा स्कूल में भव्य कीर्तन दरबार सजाए गए। खालसा स्कूल के मुख्य आयोजन में प्रख्यात कीर्तनी जत्थों ने गुरुभक्ति से ओतप्रोत सुरमयी कीर्तन का गायन कर साध-संगत को निहाल कर दिया। गुरुभक्ति रस में डूबी कीर्तनी बयार बहती रही। अमृतसर से आए प्रसिद्ध कीर्तनकार भाई जनरैल सिंग (हजूरी रागी जत्था दरबार साहेब) ने गुनगावां नित तेरे तुझ बिन अवर ना जाना मेरे साहिबा… शबद गायन कर संगत को निहाल कर दिया।

सुबह 10:30 से हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा स्टेशन रोड के कुलदीप सिंह ने दीवान प्रारंभ किया। इसके बाद पूर्वान्ह 11:30 से दोपहर 1:30 तक भाई गगनदीप सिंह (गंगा नगर वाले) ने अपने कीर्तन से साध-संगत को निहाल किया। इसके बाद हर साल की तरह इस साल भी खालसा स्कूल के बच्चों व ब्लाइंड स्कूल के बच्चों ने धन धन हमारे भाग घर आया पीर मेरा… शबद गायन किया जिसे संगत ने खूब सराहा। दोपहर 1.30 से अपरान्ह 3:30 तक भाई जनरैल सिंह अमृतसर दरबार साहब वालों ने एवं अपरान्ह3:30 से शाम 4:00 बजे तक भाई कुलदीप सिंह का गुरुवाणी कीर्तन चलता रहा।वहीं दोपहर 12 बजे से शाम 5 तक गुरु का लंगर लगातार चलता रहा।

इस अवसर पर विशेष रूप से सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पार्षद अमर गिदवानी, छत्तीसगढ़ चेम्बर अध्यक्ष सतीश थौरानी, जसप्रीत सिंग सलूजा, हरमीत सिंग होरा, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंग छाबड़ा, बलदेव सिंग भाटिया एवं अन्य गणमान्यजनों ने श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से इंदरजीत सिंग छाबड़ा पप्पी, मनजीत सिंग सलूजा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन रविन्दर सिंग दत्ता ने किया।
शाम 7:30 बजे रेहरास साहब पाठ के बाद पुन: गुरुवाणी कीर्तन की शुरूआत हुई जो रात 12:15 बजे तक चली। इसके बाद जोरदार आतिशबाजी कर प्रकाश पर्व की खुशियां मनाई गर्इं।

बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारा में गणमान्यों ने टेका मत्था
तेलीबांधा गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब मत्था टेकने भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, संगठन महामंत्री पवन साय, कोषाध्यक्ष राम गर्ग, महामंत्री नवीन मार्कण्डेय, अमित साहू, नलनीश ठोकने सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर प्रदेश की खुशहाली व तरक्की की कामना की। साथ ही सभी को उन्होंने प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं। तेलीबांधा बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारा के अध्यक्ष हरकिशन बल्लू व बलदेव सिंह भूई द्वारा अतिथियों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सिक्ख काउंसिल के गगन हंसपाल, गुरदीप टूटेजा, सोनू सलूजा, कुलवंत छाबड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।

आयुष्मान व अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र वितरण कैंप से सैकड़ों हुए लाभान्वित
खालसा स्कूल परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा अल्पसंख्यकों के हितार्थ आयुष्मान कार्ड और अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र वितरण व पंजीयन शिविर लगाया गया। सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुए इस शिविर में दिनभर काफी भीड़ रही, सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ लिया। आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया, शिविर में आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण कर तत्काल अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाकर दिए गए। शिविर में 150 से ज्यादा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र जारी किए गए। साथ ही एपीएल और बीपीएल कार्ड धारकों के 123 आयुष्मान कार्ड पंजीयन के अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड का पंजीयन भी किया गया। आयुष्मान कार्ड के लिए 2000 से ज्यादा लोगों ने फार्म भरकर जमाया कराया। इस दौरान अल्पसंख्यक हितों की जानकारी देने वाली पुस्तक और अन्य जानकारियों की किताब भी वितरित की गई।