#खेल

IND vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ा आखिरी टी20 का निर्णायक मैच, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

Advertisement Carousel

स्पोर्ट्स न्यूज़। बारिश के कारण पांचवां टी20 मुकाबला पूरा नहीं हो सका और उसे रद्द कर दिया गया। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया। बता दें कि, इस सीरीज का शुरुआती मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ा था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला जीता और 1-0 से बढ़त बनाई, लेकिन भारत ने तीसरा और चौथा मुकाबला जीतकर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल की। आज का मैच ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से अहम था, उनकी नजर सीरीज में बराबरी हासिल करने पर थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीतकर भारत ने वनडे की हार का बदला ले लिया। मेजबानों ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। शनिवार को खेले गए आखिरी टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहली पारी का सिर्फ 4.5 ओवर का खेल हो सका जिसमें अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने 52 रन बनाए। इसके बाद बारिश बाधा बनी और मुकाबला रद्द हो गया।

अभिषेक शर्मा ने टी20 में सबसे कम गेंदों में पूरे किए 1000 रन
भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। उन्होंने सिर्फ 528 गेंदों में अपने 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए, जो किसी भी फुल-मेम्बर (शीर्ष 10 टीमें) टीम के बल्लेबाज के लिए सबसे तेज उपलब्धि है। इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव (573 गेंद) और फिल सॉल्ट (599 गेंद) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

इसके अलावा, भारतीय बल्लेबाजों में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने के मामले में भी अभिषेक दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 28 पारियों में हासिल किया। उनसे आगे केवल विराट कोहली (27 पारियां) हैं, जबकि केएल राहुल (29) और सूर्यकुमार यादव (31) उनके बाद हैं।