#प्रदेश

बिहार में दूसरे चरण का  मतदान कल ,20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर डालें जाएंगे वोट

Advertisement Carousel

लवकुमार मिश्रा
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गया है। कल यानी 11 नवंबर को राज्य में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा, जिसके बाद 243 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। पहले चरण में 65% के भारी मतदान के बाद अब दूसरे चरण में भी बंपर वोटिंग की उम्मीद की जा रही है। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों के लिए वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

दूसरे चरण में जिन 20 जिलों में मतदान होगा 
निर्वाचन आयोग ने निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस चरण में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित विधानसभा क्षेत्रों और सीमांचल, मगध, शाहबाद, कोसी और मिथिलांचल क्षेत्रों में मतदान होगा।पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पुर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में वोट डाले जाएंगे। गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, जमुई, नवादा, रोहतास और कैमूर जिलों में भी कल मतदान होगा।

पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से नेपाल से सटी सीमाओं और उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड से लगती अंतर्राज्‍यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है और लगातार पुलिस निगरानी की जा रही है। इस बीच, मधुबनी जिले के जयनगर से नेपाल के जनकपुर के बीच चलने वाली मैत्री एक्‍सप्रेस सेवा को मतदान पूर्ण होने तक स्‍थगित कर दिया गया है।

मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। सुरक्षा कारणों से चैनपुर, गोविंदपुर, राजौरी, जमुई, सिकंदरा, चकई और झाझा सहित 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। गया, औरंगाबाद, बाका और रोहतास जिले के कुछ मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे।