#राष्ट्रीय

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 80 बम मिलने से दहशत

Advertisement Carousel

 

मुर्शिदाबाद। दिल्ली में लाल के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद देश के अलग-अलग अलर्ट पर हैं। दिल्ली धमाक की जांच चल रही है, इसी बीच पश्चिम बंगाल के संवेदनशील मुर्शिदाबाद जिले से 80 बम बरामद किए गए हैं। ये विस्फोटक मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल, गुढ़िया और सालार इलाकों से बरामद किए गए हैं।

मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल का संवेदनशील जिला है। देश में वर्तमान स्थिति और यहां से बम बरामदगी की घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है। यह खुलासा न केवल स्थानीय स्तर पर चिंता का विषय बना है, बल्कि सीमा सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

दिल्ली में लाल किले के पास धमाका
इससे पहले सोमवार की शाम दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को दहशत में डाल दिया है। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हैं। धमाका इतनी तेज था कि कई सौ मीटर दूर तक कांच के शीशे टूट गए और कई किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। इस ब्लास्ट के बाद से देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

इससे पहले सोमवार को ही फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस की संयुक्त जांच में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुई था। पुलिस ने 2900 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद किया था। मंगलवार को भी फरीदाबाद के सेक्टर 56 में एक अभियान चलाकर लगभग 50 से 60 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है।