रिम्स हॉस्पिटल में शव को बंधक बनाने का लगा आरोप, मृत किशोरी के पिता ने थाने में की शिकायत
रायपुर। रिम्स हॉस्पिटल पर लड़की की लाश को बंधक बनाने का आरोप लगा है। पूरा मामला मंदिर हसौंद थाना क्षेत्र का है, जहां रिम्स हॉस्पिटल संचालित हो रहा है. जानकारी के मुताबिक राजिम निवासी किसान की बेटी का शव नही देने पर हंगामा खड़ा हो गया है, सांप के काटने पर 7 नवबंर को रिम्स में भर्ती कराया गया था, 15 साल की बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतिका के पिता किसान हेमंत सोनवानी का आरोप अस्पताल प्रबंधन जबरन थानो के चक्कर लगवा रहा है, कल रात 10 बजे इलाज के दौरान मौत हुई है, फ़िलहाल हंगामे की सूचना पर मंदिर हसौद थाने से पुलिस टीम पहुंची हुई है। आपको बता दें कि अधिकतर मरीज के मृत हो जाने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल वाले मृतक के परिजनों को बिल थमाकर मोटी रकम की मांग करते है,पैसा जमा नहीं करने पर शव को बंधक बना लेते है, बाउंसरों को सामने खड़े कर गुंडागर्दी भी करते है।




