#प्रदेश

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम राज्य क्रिकेट संघ को लीज पर दिए जाने का स्वागत

Advertisement Carousel

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेकटर बलदेव सिंह(पप्पू) भाटिया ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर अटल नगर को दीर्घ कालीन पूर्णत: संचालन और विकास कार्यों हेतु छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ को अनुबंध के अनुसार लीज पर देने के राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।

उन्होने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,उप मुख्यमंत्री अरुण साव,विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राज्य के खेल प्रेमियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस निर्णय से छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के और अधिक क्रिकेट मैच का आयोजन सुनिश्चित होगा और राज्य के उदीयमान क्रिकेट खिलाडिय़ों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण और तकनीकी सुविधाएं प्राप्त होगी। छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के क्षेत्र में रौशन होगा।