छत्तीसगढ़ की पुरानी विधानसभा का आखिरी दिन आज, विस अध्यक्ष रमन सिंह ने किया ट्वीट
रायपुर। छत्तीसगढ़ की विधायी इतिहास का साक्षी रहा पुराना विधानसभा भवन आज आखिरी बार सत्र की मेजबानी कर रहा है। इसके बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन में होगा। करीब ढाई दशक से यह भवन सिर्फ बहस का मंच नहीं रहा, बल्कि सत्ता के उतार-चढ़ाव, विपक्ष की तल्खियां, राजनीतिक नाटकों, ऐतिहासिक फैसलों और लोकतंत्र के अनेक रंगों का जिंदा गवाह रहा है। यही वो सदन है जहां पहली बार नियम तय हुए, पहली बार टेबल थपी, पहला अविश्वास प्रस्ताव आया और पहली बार सत्ता-पक्ष के ही एक मंत्री ने वॉकआउट कर पूरे राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी।
यहीं पर नई परंपराएं बनीं, यहीं अविश्वास प्रस्ताव पर रिकॉर्ड 19 घंटे लगातार चर्चा हुई थी, और यहीं सत्ता पक्ष के एक मंत्री ने खुद वॉकआउट कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी। रमन सिंह का ट्वीट – आज विधानसभा में आयोजित सत्र नए विधानसभा भवन में प्रवेश से पूर्व अपने वर्तमान विधानसभा भवन की 25 वर्ष की गौरवशाली यात्रा के लिए समर्पित है। इस भवन से हमारे सभी सदस्यों का आत्मीय जुड़ाव रहा है और प्रदेशवासी भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इस भवन से जुड़े रहे हैं। इस सत्र में आज जब हमारे 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर हम चर्चा करने जा रहे हैं, तब पूरा प्रदेश एक नए भविष्य और नए विधानसभा भवन को लेकर आशान्वित है।


