#प्रदेश

कलिंगा विश्वविद्यालय में 22 नवंबर को होगी “साइंस वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता 4.0”

Advertisement Carousel

रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय 22 नवंबर 2025 को साइंस वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता 4.0 का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को वैज्ञानिक अवधारणाओं को समझते हुए कार्यात्मक मॉडल तैयार करने और प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करती है। प्रस्तुत किए जाने वाले मॉडल वास्तविक जीवन के अनुप्रयोगों, नवाचारी सोच और वर्तमान चुनौतियों के रचनात्मक समाधानों पर आधारित होंगे। विभिन्न विभागों के छात्र पर्यावरण, सतत विकास, कृषि, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, सामुदायिक कल्याण और सामाजिक विकास जैसे विविध विषयों पर अपने मॉडल प्रदर्शित करेंगे। यह बहुविषयक दृष्टिकोण विद्यार्थियों में रचनात्मकता और नवाचार की संस्कृति को प्रोत्साहित करता है।

ऐसे आयोजनों के माध्यम से कलिंगा विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करता है कि विद्यार्थी व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करें, समस्या-समाधान कौशल विकसित करें एवं शोध-उन्मुख क्षमताओं को मजबूत करें। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के उस मिशन को सुदृढ़ करता है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को स्वतंत्र, नवाचारी और समाज के प्रति सार्थक योगदान देने योग्य बनाना शामिल है।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन विषय विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ संकाय सदस्यों की एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा किया जाएगा। मूल्यांकन रचनात्मकता, कार्यक्षमता, वैज्ञानिक प्रासंगिकता, व्यवहार्यता, नवाचार एवं प्रस्तुति कौशल के आधार पर किया जाएगा। विशेषज्ञ छात्रों को रचनात्मक सुझाव भी प्रदान करेंगे, जिससे वे अपने मॉडलों को और बेहतर बना सकें।
प्रतियोगिता के साथ-साथ कार्यक्रम में शैक्षणिक संवाद, सहयोगात्मक अधिगम और ज्ञान-विनिमय के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उत्कृष्ट मॉडलों को भविष्य में विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी, शैक्षणिक कार्यक्रमों या अन्य अंतर्विषयक परियोजनाओं में शामिल किए जाने की अनुशंसा भी की जा सकती है।

कलिंगा विश्वविद्यालय लगातार शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा दे रहा है तथा विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों से परे जाकर विज्ञान की वास्तविक दुनिया को समझने के लिए प्रेरित करता है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से विश्वविद्यालय जिज्ञासा, नवाचार और वैज्ञानिक सोच को सुदृढ़ करने का लक्ष्य रखता है।
सभी विद्यार्थी, संकाय सदस्य एवं स्टाफ से विनम्र आग्रह है कि वे इस प्रतियोगिता में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें। विश्वविद्यालय को आशा है कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत करेगा।