#प्रदेश

छत्तीसगढ़ जल्द ही बनेगा नक्सल मुक्त राज्य, विकासशील से विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर : डॉ. सुशील त्रिवेदी

Advertisement Carousel

 

०छत्तीसगढ़ के गौरवशाली 25 वर्ष और समवेत सृजन की रचनात्मक यात्रा के 14 वर्ष पूर्ण होने पर विचार-परिचर्चा का आयोजन
रायपुर। पत्रिका समवेत सृजन की 14 वीं वर्षगांठ 19 नवंबर को रायपुर के होटल आदित्य में मनाया गया। छत्तीसगढ़ के गौरवशाली 25 वर्ष और समवेत सृजन की रचनात्मक यात्रा के 14 वर्ष पूर्ण होने पर विचार-परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसका विषय था ` 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का विकास और भविष्य की संभावनाएं `.जिस पर वक्ताओं ने अपने विचार रखें और छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों के विकास पर गौरवान्वित हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्य निर्वाचन डॉ सुशील त्रिवेदी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सीमेंट के सलाहकार कारपोरेट रवि तिवारी ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ रविंद्र ब्रह्मे थे। डॉ. त्रिवेदी ने कहा की मैंने अविभाजित मध्यप्रदेश और नए राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए देखा है। छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य से ऊपर उठकर अब विकासशील राज्यों की श्रेणी में तेजी से बढ़ रहा है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवि तिवारी ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ महज नक्सली पीड़ित राज्य के नाम से ही जाना जाता था। दूसरे राज्यों के लोग भिलाई स्टील प्लांट की वजह से भिलाई को बस जानते थे, रायपुर का किसी ने नाम भी नहीं सुना था। वहीं अब छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है। अर्थशास्त्री डॉ. ब्रम्हे ने छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास को बेहद सहज शब्दों में समझाया। छत्तीसगढ़ राज्य में अपार खनिज संपदा है जिसके उपयोग से राज्य बहुत जल्दी विकसित राज्यों की श्रेणी में आने की क्षमता रखता है।

इस मौके पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन शिरीष नलगुंडवार ने और संचालन विजय मिश्रा ने किया।