जम्मू पुलिस और SIA ने अंग्रेजी अखबार के दफ्तर में मारा छापा, एके-47 और पिस्टल की गोली व ग्रेनेड का लीवर बरामद
जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने जम्मू में एक अंग्रेजी अखबार के दफ्तर में छापामारी की है। अखबार के ऑफिस पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने, देश के खिलाफ नफरत फैलाने और संप्रभुता को खतरा पहुंचाने के आरोप हैं। साई की एफआईआर में अंग्रेजी अखबर कश्मीर टाइम्स की एडिटर का नाम भी है, उनके लिंक्स और गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जा सकती है।
सूत्रों के अनुसार, एसआईए की छापेमारी के दौरान कश्मीर टाइम्स न्यूज पेपर कार्यालय जम्मू में तलाशी अभियान के दौरान एके-47 और पिस्तौल के कुछ राउंड और ग्रेनेड का एक लीवर बरामद किया गया है।
जम्मू और कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने गुरुवार को देश के खिलाफ गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में कश्मीर टाइम्स के ऑफिस पर छापा मारा। एक अधिकारी ने कहा कि अखबार के खिलाफ “देश के हितों के खिलाफ एक्टिविटीज़ का महिमामंडन” करने का केस दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि SIA के अधिकारियों ने अखबार की जगह और कंप्यूटर की पूरी तलाशी ली। पब्लिकेशन और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, और उनसे पूछताछ हो सकती है।
दिल्ली में ब्लास्ट की घटना के बाद से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसी क्रम में दो दिन पहले काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर ने एक बड़े आतंकी साजिश मामले में कार्रवाई की थी। श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में व्यापक छापामारी की है।
सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर के शिरीन बाग स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। सीआईके ने आतंकवाद में शामिल और आतंकवादियों का महिमामंडन करने तथा आतंकवादी समूहों में भर्ती के उद्देश्य से कट्टरपंथ फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज एक नए मामले में तलाशी ली गई थी। तलाशी के लिए कोर्ट से सर्च वारंट भी लिया गया था।





