#प्रदेश

बिलासपुर में दर्दनाक हादसा : स्कूटी और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत, दो घायल

Advertisement Carousel

बिलासपुर।बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सकरी क्षेत्र के सैदा स्थित स्कूल के पास हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, मेंड्रा निवासी गुलाबचंद शर्मा 78 वर्ष अपने गांव के रघुवंश खैरवार 70 वर्ष को साथ लेकर सैदा धान खरीदी केंद्र आए थे। जमीन संबंधी जानकारी लेकर वे दोपहर करीब तीन बजे स्कूटी क्रमांक CG 10 U 6170 से वापस गांव लौट रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे प्रमोद तोंडे 18 वर्ष की बाइक क्रमांक CG 10 BY 1472 उनकी स्कूटी से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क से उतरकर नाली में जा गिरी। हादसे में स्कूटी सवार वृद्ध गुलाबचंद शर्मा और बाइक चला रहे प्रमोद तोंडे की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि रघुवंश खैरवार और प्रमोद का साथी भास्कर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने गुलाबचंद के शव का पोस्टमॉर्टम करा लिया है, जबकि प्रमोद का शव मरच्यूरी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक प्रमोद अपने भाई के साथ मेंड्रा में रहता था।