#प्रदेश

Big News : विवेक शर्मा बनाए गए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए महाधिवक्ता,आदेश जारी

Advertisement Carousel

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा को नए महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। यह आदेश आज विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा जारी किया गया। बता दें कि प्रफुल्ल एन भारत ने हाल ही में अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा था। उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। प्रफुल्ल ने लिखा कि उन्होंने उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में कल्याणकारी राज्य के हितों की रक्षा के कठिन कार्य में सहयोग देने वाले नौकरशाहों की टीम का भी सहयोग पाया। महाधिवक्ता ने अपने सहयोगियों और बार के सदस्यों का भी धन्यवाद किया और कहा कि महाधिवक्ता कार्यालय में उन्हें पूर्ण सहयोग मिला।

उन्होंने राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा देने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके साथ ही, राज्य सरकार ने अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा को नए महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया है। विवेक शर्मा लंबे समय से राज्य के विधिक मामलों में सक्रिय हैं और उन्हें न्यायालय में उच्च न्यायिक मामलों का अनुभव प्राप्त है। उनकी नियुक्ति से राज्य के महाधिवक्ता कार्यालय में नए दृष्टिकोण और ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है। विधि और विधायी कार्य विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि नए महाधिवक्ता के कार्यभार का तुरंत प्रभाव से निर्वहन सुनिश्चित किया जाए। प्रफुल्ल एन भारत के कार्यकाल के दौरान राज्य के महाधिवक्ता कार्यालय ने कई महत्वपूर्ण न्यायिक मामलों और संवैधानिक मुद्दों में राज्य का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया।