एनआईटी चौपाटी को हटाने कांग्रेस नेता ने रात से ही खोला मोर्चा, पुलिस बल के साथ पंहुचा जेसीबी क्रेन
रायपुर। राजधानी के जीई रोड स्थित, एनआईटी के पास मौजूद साइंस कॉलेज मैदान की चौपाटी को हटाने के खिलाफ कांग्रेस नेता ने रात से ही मोर्चा खोल दिया है। वे अपने समर्थकों और दुकानदारों के साथ पूरी रात मौके पर ही धरने पर बैठे रहें, वही आज सुबह भी यहां तब भारी हंगामा देखने को मिला जब पुलिस बल जेसीबी क्रेन के साथ चौपाटी हटाने वाले अमले के साथ पहुंची।
इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि, यहाँ चौपाटी तभी हटा पाएंगे जब ये करें मेरे ऊपर से गुजरेगी। विकास ने यह भी कहा कि, एक नेता को जिद पर करीब 10 करोड़ रुपये के काम ख़त्म किये जा रहे है। इस बीच स्थानीय विधायक राजेश मूणत के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। कानून-व्यवस्था की स्थिति को सँभालते हुए पुलिस ने समर्थको को वहां से खदेड़ना शुरू कर दिया है।





