#प्रदेश

Breaking छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : ACB-EOW की टीम ने करण ट्रेवल्स में दी दबिश, होटल बुकिंग से जुड़े दस्तावेज बरामद

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। जांच में सामने आए नए तथ्यों के आधार पर ACB-EOW की टीम ने आज राजधानी रायपुर के पिथालिया कॉम्प्लेक्स स्थित करण ट्रेवल्स में दबिश दी है। इस छापेमारी कार्रवाई में जांच टीम ने ट्रेवल एजेंसी से अधिकारियों, राजनेताओं और संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री और होटल बुकिंग से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। इन दस्तावेजों में देश-विदेश के दौरों के अलावा कश्मीर, तिरुपति और उदयपुर की यात्राओं की जानकारी मिली है।

जांच एजेंसी को संदेह है कि शराब घोटाले से जुड़े पैसों का उपयोग इन यात्राओं और होटल बुकिंग में नगद भुगतान के रूप में किया गया है। फिलहाल, EOW की टीम अभी भी रेड कार्रवाई कर रही है।