हाउसिंग बोर्ड के राज्य स्तरीय आवास मेले में हुई बंपर बुकिंग
० रायपुर, नवा रायपुर, अंबिकापुर, जशपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़, कोरबा सहित कई जिलों के आवासों की ऑन-द-स्पॉट बुकिंग’
रायपुर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेला पहले दिन से ही नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा और हजारो लोगो ने इस मेले में पहुॅच कर मकानों की जानकारी ली और बुक कराया। भवन मूल्य के केवल 1 प्रतिशत राशि पर बुकिंग, तत्काल बैंक लोन सुविधा, और प्रतिदिन आयोजित लकी ड्रॉ ने लोगों को बड़ी संख्या में मेला स्थल तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया। मेले में कुपन भरकर प्रतिदिन रात 10 बजे टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मिक्सर- ग्राइंडर तथा प्रेस जैसे उपहार दिए गए। जबकि बंपर पुरस्कार के रूप में स्विफ्ट कार, होंडा शाइन बाइक और होंडा एक्टिवा शामिल हैं।
मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा किया गया। उन्होंने कहा हाउसिंग बोर्ड द्वारा आयोजित यह मेला पूरे छत्तीसगढ़ के आवासीय विकल्प एक स्थान पर उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण प्रयास है। हमारा लक्ष्य है कि राज्य के प्रत्येक परिवार को पक्का मकान उपलब्ध हो। हम सबके लिए आवास की दिशा में लगातार कार्यरत हैं।
मुख्यमंत्री के साथ शुभारंभ समारोह में विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आवास के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। भविष्य में इतिहास उन्हें ‘आवास वाले बाबा’ के नाम से जानने वाला है।
आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी ने कहा हाउसिंग बोर्ड के लिए हमने शासन स्तर पर कई नीतिगत फैसले किए हैं। पिछले 01 वर्ष में बोर्ड ने लगभग 700 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची है, जो पिछले 5 वर्षों की तुलना में कई गुना अधिक है। हमने इसे देश का एकमात्र ऋण-मुक्त हाउसिंग बोर्ड बना दिया है। हमने नीतियों में अमूल चूल परिवर्तन भी किए हैं जैसे अब प्रोजेक्ट तभी शुरू होंगे जब तीन माह में 10 प्रतिशत प्रति की दर से या एक साथ 60 प्रतिशत बुकिंग प्राप्त होगी।
शुभारंभ समारोह में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा , विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, फिल्म विकास बोर्ड की अध्यक्ष सुश्री मोना सेन, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष जीतेंद्र साहू तथा आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद उपस्थित रहे।
प्रथम दिवस शुभारंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रम खैरागढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों की संगीत प्रस्तुति और बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक विनोद राठौर की शानदार परफ़ॉर्मेंस ने दर्शकों का मन मोह लिया।
पहले दिन 22 जिलों में 2060 करोड़ रुपये के 55 नए प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया गया। आवंटी पोर्टल व व्हाट्सएप चैटबॉट लॉन्च किए गए। हितग्राहियों को घरों की चाबियों का वितरण तथा फ्रीहोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
दूसरे दिन 24 नवम्बर को सुबह 10 बजे से ही आवास खरीदने वालों की भीड़ बढ़ने लगी। रायपुर, नवा रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं दुर्ग के प्रोजेक्ट्स के स्टॉल पर बड़ी संख्या में बुकिंग हुई।
इस दिन मेले में जगदलपुर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि यह भीड़ बताती है कि हाउसिंग बोर्ड का मेला पूरी तरह सफल हुआ है। बोर्ड ऐसे वर्गों के लिए 70 प्रतिशत घर बना रहा है, जिनके बारे में निजी बिल्डर नहीं सोचते। मैं हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव जी और पूरी टीम को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देता हूँ।
दूसरे दिन सी.जी.एम.एस.सी. के अध्यक्ष दीपक म्हस्के जी, विधायक सुनील सोनी जी, रायपुर की महापौर सुश्री मीनल चौबे जी, तथा महामंत्री अखिलेश सोनी जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दूसरे दिन शाम को कलिंगा बैंड की परफ़ॉर्मेंस ने दर्शकों को खूब आनंदित किया, जबकि रात 7 बजे से छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका कुमारी आरू साहू के गीतों पर लोग झूम उठे।
मेले के तीसरे दिन 25 नवंबर को बंपर बुकिंग का दिन रहा राज्यभर के प्रोजेक्ट्स में अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली तथा सफल समापन रहा। समापन दिवस पर आवास खरीदारों की संख्या सबसे अधिक रही। रायगढ़, कोरबा, जशपुर, राजनांदगांव, कांकेर, जगदलपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सहित कई जिलों के प्रोजेक्ट्स में बड़ी संख्या में बुकिंग हुई।
रायपुर के प्रमुख प्रोजेक्ट कबीर नगर, भुरकोनी, बोरियाकला, पिरदा, सेजबहार, नरदहा, तथा नवा रायपुर (अटल नगर सेक्टर-12 फेस-2 तथा मुख्यमंत्री सह प्रधानमंत्री आवास योजना) में भारी बुकिंग दर्ज की गई। अटल विहार योजना, सामान्य आवास योजना, और मुख्यमंत्री सह प्रधानमंत्री आवास योजना को नागरिकों ने अत्यधिक सराहा।
03 दिवसीय आवास मेला में 23 नवंबर से लेकर 25 नवंबर को शाम 07 बजे तक रू. 188 करोड़ के कुल 879 संपत्तियों के लिए बुकिंग प्राप्त हुई।
समापन अवसर पर मंत्री राम विचार नेताम जी ने कहा यह आवास मेला नागरिकों के सपनों को पूरा करने का सर्वोत्तम माध्यम सिद्ध हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी, हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष अनुराग सिंह देव और हाउसिंग बोर्ड की पूरी टीम ने यह कार्य उत्कृष्ट तरीके से किया है।
अध्यक्ष, अनुराग सिंह देव ने बताया छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल राज्य के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ आवास देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मेले से लोगों को एक ही स्थान पर सभी विकल्प और योजनाओं का लाभ मिला है। 2060 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स राज्य में आवास विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। हम छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों एवं 90 विधानसभा क्षेत्रों में मण्डल की आवासीय काॅलोनियों का निर्माण कर सभी को पक्का छत उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हाउसिंग बोर्ड के आवास मेले को मिल रहे अच्छे प्रतिसाद को देखते हुए आवास मेला स्थल में गृह निर्माण मण्डल के संपत्तियों की जानकारी एवं स्पाॅट बुकिंग की सुविधा दिनांक 26 नवंबर को 01 दिवस के लिए जारी रहेगी एवं बी.टी.आई. ग्राउंड शंकर नगर में आयोजित गोंडवाना राष्ट्रीय आजीविका एवं सांस्कृतिक कला महोत्सव (मेला) 2025 में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल का स्टाॅल दिनांक 14 दिसंबर 2025 तक लगा रहेगा, हितग्राही आवास मेले के बाद भी इसी जगह पर आकर हाउसिंग बोर्ड से संबंधित जानकारी ले सकते है, बुकिंग करवा सकते है, साथ ही आवास मेला में बुकिंग हेतु लोगों के प्रतिसाद को देखते हुए मण्डल ने निर्णय लिया है कि अब 30 नवंबर तक मात्र 01 प्रतिशत में हितग्राही बुकिंग करा सकेंगे.
हाउसिंग बोर्ड आयुक्त, अवनीश कुमार शरण ने कहा राज्य स्तरीय आवास मेला नागरिकों के लिए बड़ा अवसर साबित हुआ है। आवंटी पोर्टल और चैटबॉट प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाएंगे। पूरी टीम को इस आवास मेले के आयोजन तथा उनके प्रयासों के लिए बधाई। आवास मेला में 26 जिलों में 55 नवीन परियोजनाओं को शुभारंभ किया गया है, जिसे आगामी 03 सालों में गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण करने का कार्य मण्डल सुनिश्चित करेगा।
तीसरे व समापन दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंडियन रोलर बैंड और सुप्रसिद्ध गायक व अभिनेता सुनील तिवारी की प्रस्तुतियाँ लोगों ने खूब पसंद किया।
इस समापन समारोह मे आभार व्यक्त करते हुए हाउसिंग बोर्ड के मुख्य संपदा अधिकारी सुनील कुमार सिंह जी ने मेले को सफल बनाने के लिए सभी हितग्राहियों, आगंतुकों, मीडिया प्रेस के साथियों और मण्डल के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को धन्यवाद दिया, साथ ही टेंट, सुरक्षा, सफाई एवं अन्य सभी कार्य/सुविधा में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जुड़े एवं सहायता प्रदान की, उन सभी का आभार व्यक्त किया।
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेला हर दृष्टि से अत्यंत सफल रहा। बंपर बुकिंग, नागरिकों की व्यापक भागीदारी और जनप्रतिनिधियों की सराहना ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल पर लोगों के विश्वास को और मजबूत किया है।





