#Cricket #खेल

WPL 2026 : 9 जनवरी से शुरू होगा वुमंस प्रीमियर लीग ,नवी मुंबई और वडोदरा में खेले जाएंगे मुकाबले, 5 फरवरी को फाइनल

Advertisement Carousel

 

स्पोर्ट्स न्यूज़। महिला प्रीमियर लीग 2026 का गुरुवार को कार्यक्रम जारी हो गया। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 जनवरी से होगी, जिसका फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल 2026 के सभी मुकाबले नवी मुंबई और वडोदरा में खेले जाएंगे।

महिला प्रीमियर लीग के चेयरपर्सन जयेश जॉर्ज ने डब्ल्यूपीएल की मेगा नीलामी में कहा, ‘महिला प्रीमियर लीग का आगामी सत्र नवी मुंबई में खेला जाएगा और फाइनल वडोदरा में होगा।’ लीग एक बार फिर कारवां मॉडल में खेली जाएगी, टूर्नामेंट का पहला हाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद इसे वडोदरा ले जाया जाएगा, जहां फाइनल 5 फरवरी को होगा।
दो बार की विजेता मुंबई इंडियंस गत विजेता के रूप में उतरेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराकर महिला प्रीमियर लीग 2025 का खिताब जीता था। इससे पहले मुंबई 2023 में विजेता बनी थी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने सिर्फ एक बार डब्ल्यूपीएल (2024) का खिताब जीता है।