एमबीए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने टॉपवर्थ स्टील्स एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड में किया शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण
दुर्ग। भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग के एमबीए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण का सफल आयोजन किया गया। यह भ्रमण प्राचार्य डॉ. एस. के. जायसवाल के निर्देशन तथा एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. दलजीत सिंह वाधवा के मार्गदर्शन में, यंग मैनेजर्स एसोसिएशन के समन्वयकों डॉ. श्रवण पांडे एवं डॉ. शुचि शर्मा द्वारा आयोजित किया गया।
विद्यार्थियों ने टॉपवर्थ स्टील्स एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड (TSPPL), रस्मारा, दुर्ग का भ्रमण किया, जहां उन्हें उद्योग में उपयोग होने वाली आधुनिक तकनीकों, उत्पादन प्रक्रियाओं, गुणवत्ता प्रबंधन, सुरक्षा मानकों, और कॉर्पोरेट कार्य प्रणाली का प्रत्यक्ष अवलोकन करने का अवसर मिला।
यह औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ, क्योंकि इससे उनकी सैद्धांतिक पढ़ाई और वास्तविक उद्योग अनुभव के बीच की खाई को पाटने में मदद मिली। साथ ही इसने उनके रोज़गार कौशल विकास, कॉर्पोरेट कल्चर की समझ, व्यावहारिक सीख, तथा उद्योग विशेषज्ञों से नेटवर्किंग के अवसर भी प्रदान किए।
भ्रमण के दौरान विभाग के प्राध्यापक डॉ. अभिषेक चक्रवर्ती, सीएमए सुशमा सिंह, डॉ. सौरभ तोमर एवं के. के. डेका भी छात्रों के साथ उपस्थित रहे और विभिन्न औद्योगिक पहलुओं पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
संस्थान प्रशासन ने इस भ्रमण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उद्योग भ्रमण छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा उन्हें भविष्य की औद्योगिक चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।





