#crime #प्रदेश

बीजापुर में नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक, सड़क ठेकेदार की गला काटकर कर दी हत्या

Advertisement Carousel

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने फिर आतंक मचाने की कोशिश की। उन लोगों ने गला काटकर सड़क ठेकेदार की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले ठेकेदार के मुंशी को किडनैप किया था। जब ठेकेदार मुंशी को बचाने गया, तो उसे मार डाला। मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मारे गए ठेकेदार की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले इम्तियाज अली के रूप में हुई है। वह काफी समय से नारायणपुर जिले के धौड़ाई इलाके में रह रहा था। नक्सलियों ने मारकर जंगल में लाश फेंकी है। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने वारदात की पुष्टि की है।

दरअसल, नक्सली पहले जेसीबी मशीन के मुंशी का अपहरण किया। अपहरण की खबर मिलने पर ठेकेदार इम्तियाज अली मौके पर पहुंचा। मुंशी को छुड़ाने की कोशिश में ठेकेदार पकड़ में आ गया। नक्सलियों ने रास्ते में ही गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने वारदात के बाद जेसीबी मशीन के मुंशी की रिहाई की। मुंशी ने ठेकेदार के परिजनों को वारदात की जानकारी दी। परिजनों ने पामेड़ पुलिस को सूचना दी। वहीं जानकारी मिलते ही पामेड़ पुलिस की टीम मर्डर स्पॉट के लिए रवाना हो गई।

बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि नक्सलियों ने मुंशी को रिहा कर दिया है, जिसने पुलिस और परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। मुंशी के बयान के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल की संभावित लोकेशन चिह्नित की है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बीजापुर एसपी ने बताया कि सुरक्षा बल की टीम मौके पर मौजूद है। अभी ठेकेदार का शव बरामद नहीं हुआ है। नक्सली सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे। कई बार धमकी भरे पोस्टर भी लगा चुके हैं।