#प्रदेश

DSP कल्पना वर्मा पर आरोपों के खिलाफ जाँच शुरू, पूछताछ के लिए पहुंची थी एसपी ऑफिस

Advertisement Carousel

रायपुर।कारोबारी दीपक टंडन की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद अब DSP कल्पना वर्मा के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। गुरुवार को DSP कल्पना वर्मा रायपुर एसपी कार्यालय पहुंची। वे करीब चार घंटे तक एसपी कार्यालय में मौजूद रहीं, जहां उनसे पूरे मामले को लेकर पूछताछ की गई। एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर को जांच अधिकारी बनाया है। तकरीबन 4 घंटे के बाद वे एसपी कार्यालय से बाहर निकली। इस दौरान वह कैमरे से बचती नजर आई।

पूरा मामला तब और चर्चा में आया जब यह सामने आया कि DSP कल्पना वर्मा 2021 में महासमुंद में पदस्थ थीं और उसी दौरान एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए उनकी पहचान दीपक टंडन से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ, जो आगे चलकर निजी संबंधों में बदल गया। साथ घूमने-फिरने और शॉर्ट टूर पर जाने की बातें भी सामने आई हैं। दीपक टंडन ने अक्टूबर महीने में खम्हारडीह थाने में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि DSP और उनके परिजनों ने उनसे पैसे, गाड़ी और ज्वेलरी ली, लेकिन वापस नहीं की। शुरुआती दौर में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे, जिसके बाद टंडन ने मीडिया के सामने आकर पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, हालांकि लंबे समय तक अधिकारी बयान देने से बचते रहे।