#प्रदेश

छत्तीसगढ़ बंद का मिलाजुला असर, प्रदर्शनकारियों ने मैग्नेटो मॉल में मचाया उत्पात, तोड़फोड़ भी की

Advertisement Carousel

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया। इस बीच राजधानी में बंद को सफल बनवाने निकले सर्व समाज ने मैग्नेटो मॉल में उत्पात मचाया, क्रिसमस तैयारी को लेकर हुई सजावट को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है, माल के अंदर बाहर जमकर तोड़फोड़ की गई है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र की घटना है। बता दें कि कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में कई सामाजिक संगठनों ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। प्रदेशभर में बंद का असर दिखा। रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर में स्कूल, दुकानें और कई कॉमर्शियल प्रतिष्ठान सुबह से बंद हैं। वहीं MCB जिले में बंद बेअसर रहा।

वहीं कांकेर में फिर से बवाल हो गया है। आमाबेड़ा के उसेली गांव की धर्मांतरित महिला राम बाई तारम का घर तोड़ दिया है। राम बाई तारम का कहना है कि हिंदू धर्म में वापस आने को तैयार नहीं है, इसी बात को लेकर गांव वालों ने तोड़फोड़ की। 5-6 साल से ईसाई धर्म को मान रहे हैं। बीमारी के इलाज के लिए हिंदू धर्म छोड़े हैं। इसके अलावा रायपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी की है। ब्लिंकिट के ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को लाठी से पीटा है। एक कार्यकर्ता कर्मचारी को मारते हुए CCTV कैमरे में कैद हो गया। वहीं रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हिंदू संगठन के लोगों ने तोड़फोड़ की है।