छत्तीसगढ़ के सरकारी अफ़सर-कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर, पूरे प्रदेश में लगभग बंद रहेंगे दफ्तर
रायपुर। शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी कल सोमवार से 31st December तक हड़ताल पर जा रहे हैं। हड़ताल की टाइमिंग एक इत्तेफाक हो सकती है। यह सवाल भी किया जा सकता है कि सैटरडे-संडे को भी हड़ताल की जा सकती थी। बहरहाल, कर्मचारी संघ 11 सूत्रीय मांगो को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी–अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश में 29 से 31 दिसंबर तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन को लेकर फेडरेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है। कल 4.50 लाख कर्माचारी-अधिकारी अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन करेंगे।
फेडरेशन ने कहा है कि मोदी की गारंटी लागू करने में छत्तीसगढ़ सरकार के उदासीन रवैये से त्रस्त कर्मचारी 29 से 31 दिसंबर तक त्रिदिवसीय हड़ताल में आक्रोश व्यक्त करेंगे। फेडरेशन का कहना है कि प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी की उपेक्षा से कर्मचारी जगत में सरकार के विरुद्ध नाराजगी है। नवा रायपुर स्थित सभी विभागाध्यक्ष कार्यालयों में तालाबंदी होने का दावा फेडरेशन ने किया है। वहीं निगम,मण्डल, बोर्ड, आयोग, स्कूलों में भी तालाबंदी की संभावना है।




