#प्रदेश

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ के दौरे पर, रुकेंगे तीन दिन

Advertisement Carousel

रायपुर। स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर के सोनपैरी स्थित असंग देव कबीर आश्रम में 31 दिसंबर को होने वाले हिन्दू सम्मेलन/संगम में शिरकत करेंगे। वे 30,31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे।

इस दौरान हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही सद्भाव बैठक, युवा कार्यकर्ता सम्मेलन और युवाओं से संवाद भी करेंगे। हिन्दू सम्मेलन के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि गुरुदेव राष्ट्रीय संत असंग देव होंगे। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी के मौके पर देशभर में मंडल, बस्ती एवं नगर स्तर पर पथसंचलन का आयोजन किया।

इसी प्रकार नवंबर माह में वृहद गृह संपर्क कार्यक्रम संचालित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने परिवारों में संपर्क कर पंच परिवर्तन के विषय में लोगों की सहभागिता का आह्वान किया। इसी क्रम में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संपूर्ण हिन्दू समाज के लोग सहभागी होंगे। विजयादशमी 2025 से आगामी विजयादशमी पर्व 2026 तक संघ शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इस दौरान संघ के स्वयंसेवक समाज जीवन से जुड़े विभिन्न कार्य एवं गतिविधियों को और भी प्रभावी रूप से जन-जन तक लेकर जाएंगे।