#प्रदेश

रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर चलती कार में लगी आग, 4 लोगों ने कूदकर बचाई जान

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी रायपुर में हाल ही में एक चलती गाड़ी में आग लग गई थी। इस दौरान कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई थी। वहीं अब एक बार फिर एक गाड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है। इस बार भी चलती कार में आग लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर चलती कार में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यह भीषण हादसा बलौदाबाजार जिले के सिमगा के दरचुरा गांव के पास हुआ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सिमगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर कार में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।