Police Transfer : साल के अंतिम दिन जिला पुलिस में बड़ा फेरबदल, 119 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला
रायपुर। साल के अंतिम दिन जिला पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी रायपुर ने देर रात तबादलों के आदेश जारी करते हुए मैदानी इलाकों में तैनात 119 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। जारी आदेश के अनुसार, तबादलों की सूची में 4 टीआई, 18 एसआई और 37 एएसआई सहित बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हैं।
इस फेरबदल के तहत जिले के तीन थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं। तबादला आदेश में सतीश सिंह गहरवार को कोतवाली थाने का टीआई बनाया गया है। वहीं एस.एन. सिंह को कबीर नगर थाने का टीआई नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सुनील दास को गंज थाना टीआई का नया प्रभार सौंपा गया है, जबकि भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई की जिम्मेदारी दी गई है.




