दुख की घड़ी में क्रेडा परिवार बना संबल: स्व. प्रहलाद सिंह ठाकुर के परिजनों को क्रेडा की आर्थिक सहायता
० सीईओ आईएएस राजेश सिंह राणा के निर्देश पर 50 हजार रुपये की मदद
जगदलपुर। बस्तर जिले में क्रेडा के ज़ोनल कार्यालय जगदलपुर के अंतर्गत रुचि की अभिव्यक्ति के तहत कार्यरत सेवाकर्ता इकाइयों में से एक क्लस्टर टेक्निशियन स्वर्गीय प्रहलाद सिंह ठाकुर का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो जाने से पूरे क्रेडा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (आईएएस) राजेश सिंह राणा ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सीईओ श्री राणा के निर्देश पर जोनल प्रभारी श्री संकेत द्विवेदी स्व. ठाकुर के निवास स्थान ग्राम नेगीरास, जो जगदलपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है, पहुँचे और क्रेडा की ओर से 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता परिजनों को सौंपी।
संवेदनशील नेतृत्व का उदाहरण बने सीईओ राजेश सिंह राणा
यह कदम केवल एक औपचारिक सहायता नहीं, बल्कि एक संवेदनशील प्रशासक के मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाता है।
श्री राजेश सिंह राणा ने कर्मचारी की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने तक स्वयं को सीमित नहीं रखा, बल्कि परिवार की वास्तविक आवश्यकता को समझते हुए तत्काल सहयोग सुनिश्चित किया।
उनका यह निर्णय यह दर्शाता है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को केवल कार्यबल नहीं, बल्कि एक परिवार के रूप में देखते हैं।
परिवार को मिली कठिन समय में राहत
आर्थिक सहायता मिलने से स्व. प्रहलाद सिंह ठाकुर के परिजनों को अंतिम संस्कार, धार्मिक कार्यों, एवं तत्काल आवश्यक खर्चों में राहत मिली।
परिजनों ने इस सहयोग के लिए क्रेडा और सीईओ श्री राणा के प्रति आभार व्यक्त किया।
कर्तव्य से आगे बढ़कर मानवीय दायित्व का निर्वहन
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि नेतृत्व केवल प्रशासनिक निर्णयों तक सीमित नहीं होता, बल्कि कठिन समय में साथ खड़े होने से उसकी वास्तविक पहचान बनती है।
सीईओ श्री राजेश सिंह राणा का यह कदम न केवल क्रेडा के भीतर, बल्कि अन्य विभागों और संगठनों के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण है कि विभाग के लिए कार्य करने वाले हर एक व्यक्ति की आपदा में संस्थान को संवेदनशीलता के साथ आगे आना चाहिए।
टीम भावना और जिम्मेदारी का सशक्त संदेश
स्व. प्रहलाद सिंह ठाकुर की असामयिक मृत्यु ने एक कुशल तकनीशियन को छीन लिया, लेकिन क्रेडा द्वारा उनके परिवार को दिया गया यह संबल यह दर्शाता है कि संस्थान अपने कर्मियों और विभाग के लिए कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति को कभी अकेला नहीं छोड़ता।
यह कार्य टीम भावना, जिम्मेदारी और मानवीय मूल्यों का सशक्त संदेश देता है।





