#प्रदेश

यूसीमास में होगा गणितीय धमाल,छात्र 8 मिनट में 200 प्रश्न हल करके जीतेंगे राज्य स्तरीय मेंटल एंड एरिथमेटिक प्रतियोगिता

Advertisement Carousel

रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य एवं नागपुर क्षेत्र के लिए यूसीमास की मास्टर फ्रैंचाइजी अबैकस टैलेंट एलएलपी द्वारा 12वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय यूसीमास अबैकस एवं मेंटल एरिथमेटिक प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 4 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण समारोह दोनों ही महर्षि वाल्मीकि उत्सव मंडप, श्री राम मंदिर, वीआईपी चौक, रायपुर में आयोजित होंगे।

गौरतलब है कि अबैकस बच्चों के मस्तिष्क विकास के लिए एक विशेष उपकरण है। आयोजकों के मुताबिक छत्तीसगढ़ से 5-13 वर्ष आयु वर्ग के लगभग एक हजार स्कूली विद्यार्थी इस विशाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। शहर में इस तरह की यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता को विजुअल, लिसनिंग तथा फ्लैश प्रतियोगिताओं में विभाजित किया गया है। सभी तीनों प्रकार की प्रतियोगिताओं में छात्र अबैकस की मदद से गणितीय प्रश्नों को हल करेंगे। इसके बाद यूसीमास के सभी 8 स्तर पूरे करने वाले तथा इंटरनेशनल ग्रेडिंग एग्जाम (आईजीई) पास करने वाले बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की जाएगी। साथ ही पुरस्कार वितरण भी होगा, जिसमें प्रत्येक श्रेणी में चैंपियन, सीनियर चैंपियन ऑफ चैंपियंस तथा जूनियर चैंपियन ऑफ चैंपियंस सहित विभिन्न आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में यूसीमास मध्य प्रदेश के प्रबंध निदेशक श्री नीरज गोयल एवं श्रीमती अमृता गोयल उपस्थित रहेंगे। यूसी मेंटल एरिथमेटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ डॉ. स्नेहल कारिया ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। यूसीमास नागपुर क्षेत्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सीईओ श्री दिलीप जैन ने बताया कि पिछले दो महीनों से छात्र, शिक्षक तथा फ्रैंचाइजी अपनी पूरी मेहनत से इस प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं। यूसीमास छत्तीसगढ़ राज्य एवं नागपुर क्षेत्र की निदेशक श्रीमती अंजना पालीवाल ने प्रतियोगिता की योजना बनाने तथा छात्रों की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।