छत्तीसगढ़ में 6 पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द, ट्रैफिक ब्लॉक में कैंसिल रहेगी ये ट्रेनें
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मंडल में पूल मरम्मत के चलते रेलवे में 2 दिन ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस काम के चलते छत्तीसगढ़ की 6 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। 17 और 18 जनवरी को बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर और बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन दो दिन नहीं चलेंगी। इसके चलते रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। बिलासपुर रेल मंडल के कोटमीसोनार-जयरामनगर सेक्शन के मध्य किलोमीटर 700 / 32-701 / 02 में स्थित रेलवे ब्रिज संख्या 12 में आवश्यक मरम्मत करने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लेकर काम किया जाएगा। इस काम के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। आज और कल दो दिन 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जबकि यहां से आकर जाने वाली कुछ ट्रेनें को गति भी इस बीच धीमी रहेगी।
रद्द होने वाली गाड़ियां 17 एवं 18 जनवरी को रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 17 एवं 18 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 18 एवं 19 जनवरी को रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 17 एवं 18 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 17 एवं 18 जनवरी को कोरबा से चलने वाली 68731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 17 एवं 18 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 68732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।





