#प्रदेश

अविनाश ट्विन सिटी न्यू एक्सटेंशन की लांचिंग

Advertisement Carousel

 

रायपुर । अविनाश ट्विन सिटी अपने नए एक्सटेंशन की लांचिंग 17 और 18 जनवरी को करेगा । इस एक्सटेंशन के 500 नए रेजिडेंशनल प्लॉट्स उपलब्ध कराए गए । यह मेगा प्रोजेक्ट रायपुर के ग्रेटर रायपुर क्षेत्र में स्थित है । जो लगभग 250 एकड़ में विकसित किया जारा है यह एक मेगा टाउन शिप प्रोजेक्ट है, जो सुनियास्थित प्लानिंग और आधुनिक जीवनशैली का उदाहरण है एनएच–53 पर कुम्हारी टोल प्लाजा के पास स्थित है ।

यह प्रोजेक्ट बेहतर सड़क संपर्क ,भविष्य के बुनियादी ढांचा विकास और तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट वैल्यू के कारण निवेशकों और घर खरीदारों दोनों के लिए एक आदर्श विकल्प बनकर उभरा है । इस सिटी को अब तक 1000 से अधिक परिवारों का भरोसा मिल चुका है, जिन्होंने यहां बुकिंग कर इस एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में अपना विश्वास जताया है। अविनाश ग्रुप द्वारा विकसित यह रेरा अपरुवध प्रोजेक्ट आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, चौड़ी ,सड़कों ,ग्रीन जोन ,ड्रेनेज सिस्टम और भविष्य की अवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई सुविधाओं से परिपूर्ण है।