#प्रदेश

इंदौर में दूषित पानी कांड,पीड़ितों से मिलने भागीरथपूरा पहुंचे राहुल गांधी,सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisement Carousel

 

इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 24 मौतों के बाद राहुल गांधी पीड़ितों से मिले कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे। राहुल सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल गए। जहां उन्होंने दूषित पानी से पीड़ित मरीजों और परिजन से मुलाकात की। इसके बाद भागीरथपुरा में दो पीड़ित परिवारों के घर गए। संस्कार गार्डन में बैठकर प्रभावितों से मिले और चेक बांटा। राहुल गांधी ने मोहन यादव सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि जिन लोगों ने यह किया।सरकार में कोई न कोई इसके लिए जिम्मेदार होगा। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।यह सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ है।