छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ आठ लाख का इनामी माओवादी तीन साथी ढेर
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में साल 2026 की पहली नक्सली मुठभेड़ बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में देखने को मिली है. जहां शनिवार को सुरक्षाबलों ने मट्टीमरका के जंगलों में कई बड़े नक्सलियों को घेर लिया. सुबह से ही जवानों और नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग होती रही. इस संयुक्त कार्रवाई को डीआरजी, कोबरा बटालियन और एसटीएफ की टीम ने अंजाम दिया. वहीं मुठभेड़ में 4 कुख्यात माओवादी मारे गए, जिसमे आठ लाख का इनामी माओवादी दिलीप बेड़जा भी शामिल था।
दिलीप नेशनल पार्क एरिया कमेटी का डिविजनल कमेटी सदस्य (डीवीसीएम) था। घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने एक एके-47 राइफल व .303 राइफल बरामद की है।
पिछले वर्ष 2025 में करीब 550 माओवादी मारे गए तथा 2,500 के करीब माओवादियों ने समर्पण किया है। केंद्र और राज्य सरकार ने मार्च 2026 तक माओवादी हिंसा के समूल उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है।




