#प्रदेश

Big News : नक्सलियों के प्लांटेड प्रेशर IED की जद में आया युवक , ब्लास्ट होने से मौत

Advertisement Carousel

 

बीजापुर। जिले में नक्सलियों के प्लांटेड प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक निर्दोष ग्रामीण की मौत हो गई. वह लकड़ी लेने के लिए जंगल गया हुआ था. इसी दौरान प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया. जोरदार धमाके में उसके दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, 18 जनवरी को ग्राम कस्तुरीपाड में यह घटना हुई है.

आयता कुहरामी कस्तुरीपाड के जंगल क्षेत्र की ओर गया हुआ था। इसी दौरान माओवादियों के पहले से बिछाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से ग्रामीण के दोनो पैर में बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गए. युवक की उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने लगातार क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान शुर कर दिया है. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए IED निष्क्रियकरण की कार्रवाई भी की जा रही है.