#त्योहार-पर्व

Ratha Saptami 2026 Date : रथ सप्तमी कब है? जानें सही डेट, मुहूर्त और पूजा विधि मंत्र सहित

Advertisement Carousel

माघ मास में पड़ने वाली इस सप्तमी तिथि का बेहद विशेष महत्व है। मान्यता है कि सृष्टि के आरंभ में सूर्य देवता की पहली किरण इसी तिथि को पृथ्वी तिथि पर आई थी। रथ सप्तमी को माघी सप्तमी, महती सप्तमी, सप्त सप्तमी, पुत्र सप्तमी आदि के नाम से भी जाना जाता है। सूर्यदेव का अवतरण इसी दिन हुआ था। ऐसी मान्यता है कि रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्य की पूजा और व्रत करने से पापों का नाश होता है। साथ ही, मनुष्य को उत्तम लोक में स्थान मिलता है। पद्म पुराण और भविष्य पुराण में भी इस व्रत की महिमा के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं कि इस बार रथ सप्तमी कब है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र…

रथ सप्तमी 2026 कब है ? ( Ratha Saptami 2026 Date )
पंचांग के अनुसार, माघ मास में शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि का आरंभ 24 जनवरी, शनिवार को रात में 12 बजकर 40 मिनट पर होगा। वहीं, इस तिथि का समापन 25 जनवरी, रविवार को रात में 11 बजकर 11 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, रथ सप्तमी इस बार 25 जनवरी की रहेगी। इस दिन स्नान, दान, व्रत और सूर्य देव की पूजा करना शास्त्र सम्मत होगा। वहीं, इस बार सप्तमी बेहद खास रहने वाली है क्योंकि इस दिन सूर्य जयंती होने के साथ-साथ रविवार का दिन पड़ रहा है जो सूर्य देवता को समर्पित माना जाता है।

रथ सप्तमी 2026 स्नान और पूजा का शुभ मुहूर्त
माघ मास की सप्तमी तिथि पर स्नान करने का सबसे उत्तम समय सुबह 5 बजकर 32 मिनट से लेकर 7 बजकर 12 मिनट तक रहेगा।
रथ सप्तमी पर सूर्य देव की पूजा, दान आदि का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 13 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। इस अवधि के दौरान पूजा करना सर्वोत्तम होगा।