#प्रदेश

डागा गर्ल्स कॉलेज में स्टूडेंट्स ने लिया आनंद मेले में चटकारे व्यंजनों का मजा

Advertisement Carousel

रायपुर। मंगलवार को कचहरी चौक स्थित श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में छात्राओं द्वारा आनंद मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में 30 से अधिक स्टॉल लगाए गए।
मेले में छात्राओं द्वारा पापड़ी चाट, गुपचुप, भेल, इडली, डोसा सैंडविच, साबूदाना बड़ा, मैगी मंचूरियन, कपकेक, पेस्ट्री सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों का विक्रय किया गया। इसके साथ ही हस्तनिर्मित क्रोशिया एवं एंब्रॉयडरी से बने रुमाल, हेयर बो, की-रिंग, चश्मा कवर एवं मोबाइल कवर आदि आकर्षण का केंद्र रहे। बड़ी संख्या में छात्राओं ने आनंद मेले में सहभागिता की और उत्साहपूर्वक इसका आनंद लिया।

आनंद मेला छात्राओं के गुणात्मक एवं कलात्मक विकास की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ। इस आयोजन के माध्यम से छात्राओं को योजना निर्माण, संगठन, प्रबंधन, विक्रय कौशल तथा उद्यमिता की प्रारंभिक समझ प्राप्त हुई, जो उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आनंद मेले का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता घई द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।