रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर कल फिर होगी कैबिनेट में चर्चा, नया रायपुर भी हो सकता है कमिश्नर के अधीन
रायपुर। विष्णुदेव साय कैबिनेट की कल 21 जनवरी को प्रस्तावित बैठक में रायपुर में कमिश्नर सिस्टम पर नए सिरे से चर्चा हो सकती है। कहा जा रहा है कि अब कमिश्नर का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसमें रायपुर शहर के साथ नया रायपुर और ग्रामीण का कुछ हिस्सा जोड़ा जा सकता है। बताते हैं कल की कैबिनेट बैठक के बाद रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी।
रायपुर में 23 जनवरी से पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का फैसला किया गया है, लेकिन क्षेत्राधिकार को लेकर असमंजस की स्थिति है। पहले रायपुर शहर को ही पुलिस कमिश्नर के अधीन करने का प्रस्ताव था। क्षेत्राधिकार कम होने और नया रायपुर को शामिल न करने से कुछ लोगों से सवाल खड़े किए। इसके बाद रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर नए सिरे से विचार का निर्णय लिया गया।




