#प्रदेश

राजधानी के सदर बाजार के गोल्ड शो रूम से महिला ने चोरी की चेन, कैमरे में कैद हुई हरकत

Advertisement Carousel

रायपुर। सदर बाजार स्थित भोरावत एंड संस सर्राफा दुकान में खरीददारी करने पहुंची एक महिला ने सोने की चेन चुरा लिए। घटना 15 जनवरी की है। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। चोरी की गई चेन में मोती लगे हुए थे, जिसका कुल वजन 13.550 ग्राम बताया गया है। इसमें 4.320 ग्राम 18 कैरेट सोना शामिल है। जांच में सीसीटीवी में महिला का चेहरा साफ नजर आया है। अब उसकी तलाश जारी है।

कारोबारी प्रिंस जैन ने पुलिस को बताया कि ब्रम्हपुरी विरंची नारायण मंदिर के पास रहते हैं। सदर बाजार में भोरावत एंड संस उनकी सोने-चांदी की दुकान है। 15 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 3 से 3:30 बजे के बीच एक महिला दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची। उसने सेल्समैन संगीता धाकड से सोने की चेन दिखाने को कहा। इसी दौरान महिला ने बातचीत में उलझाकर मौका देखकर एक सोने की चेन उठा ली। वारदात के बाद जब दुकान स्टाफ को शक हुआ तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें महिला चोरी करते हुए साफ नजर आ रही है। चोरी की गई चेन में मोती लगे हुए थे, जिसका कुल वजन 13.550 ग्राम बताया गया है। इसमें 4.320 ग्राम 18 कैरेट सोना शामिल है।