#प्रदेश

राजधानी में दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, नगर निगम ने की कार्रवाई

Advertisement Carousel

रायपुर। निगम और पुलिस प्रशासन ने रायपुर में रेप के आरोपी अधेड़ के घर बुलडोजर चला दिया है। 9 साल की मासूम के साथ अधेड़ ने दुष्कर्म किया था। नगर निगम ने 7 दिन पहले नोटिस चस्पा किया था। जिसके बाद आज एक्शन लिया गया।

जानें क्या है पूरा मामला
अब्दुल अंसारी नाबालिग बच्ची से रेप का आरोपी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 7 से 11 जनवरी के बीच अपने ही मोहल्ले की 9 साल की बच्ची को चॉकलेट और खाने-पीने की चीजों का लालच देकर कई बार अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 12 जनवरी की सुबह बच्ची दर्द के कारण रोती हुई जमीन पर लेटी थी। चाची जब उसे नहलाने ले गई और दर्द की वजह पूछी, तब बच्ची ने पूरी घटना बता दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। बच्ची ने बयान में बताया कि आरोपी गलत काम करने के बाद किसी को बताने पर मारने की धमकी देता था, जिस वजह से वह डर के कारण चुप रही।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी का वीडियो भी सामने आया है।