#Business #प्रदेश

रायपुर के श्री वेंकटेश हॉस्पिटल में शुरू हुआ हार्ट फेल्योर क्लीनिक और हार्ट ट्रांसप्लांट विभाग, चेन्नई के MGM हेल्थ केयर से किया गया MOU

Advertisement Carousel

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि कमल विहार स्थित श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल ने अपने दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर MGM हेल्थ केयर, चेन्नई के सहयोग से हार्ट फ्लेयओर क्लीनिक और हार्ट ट्रांसप्लांट विभाग का शुभारंभ किया हैं। यह पहल राज्य उन्नत चिकित्सा की दिशा मे एक बड़ा कदम है। अब गंभीर हार्ट रोगों से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए मेट्रो या किसी ओर शहर की यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी , जिनसे उनका समय ओर खर्च दोनों ही बचेगा।

श्री वेंकटेश हॉस्पिटल पहले से ही राज्य में अत्याधुनिक हार्ट एवं लंग केयर सेवाएं प्रदान कर रहा है। केवल दो वर्षों की अल्प अवधि में SVH में 1500 से अधिक हृदय शल्य क्रियाएं सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं, जिनमें से लगभग 90% सर्जरी MICS (मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी) तकनीक से की गई हैं।

उद्घाटन समारोह में MGM हेल्थकेयर, चेन्नई से डॉ. के. आर. बालाकृष्णन, डायरेक्टर – हार्ट एवं लंग ट्रांसप्लांट, डॉ. अंकिता कुलकर्णी एवं MGM प्रबंधन टीम उपस्थित रही, जिससे दोनों संस्थानों के बीच मजबूत चिकित्सकीय एवं शैक्षणिक साझेदारी को बल मिला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. के. आर. बालाकृष्णन ने MGM हेल्थकेयर में उपलब्ध उन्नत ट्रांसप्लांट सेवाओं की जानकारी दी तथा बताया कि छत्तीसगढ़ की मेडिकल टीम को चेन्नई में संरचित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से रायपुर में भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हार्ट ट्रांसप्लांट एवं एडवांस हार्ट फेल्योर मैनेजमेंट विकसित किया जाएगा।