भारत सरकार की RAMP योजना के अंतर्गत दुर्ग में निर्यात जागरूकता, प्रक्रियाएँ एवं प्रलेखन पर हुई कार्यशाला
दुर्ग। भारत सरकार के MSME मंत्रालय की RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) योजना के अंतर्गत निर्यात जागरूकता, प्रक्रियाएँ एवं प्रलेखन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन 22 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) द्वारा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI), छत्तीसगढ़ राज्य चैप्टर के सहयोग से होटल एवलॉन, दुर्ग में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पीएचडीसीसीआई छत्तीसगढ़ राज्य चैप्टर के सदस्य रतन दास गुप्ता के स्वागत संबोधन से हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों, वक्ताओं एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। यह कार्यशाला MSMEs एवं उद्यमियों को व्यावहारिक ज्ञान से सशक्त बनाकर भारत की निर्यात क्षमता और वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
संजीत कुमार, प्रबंधक, ईसीजीसी (ECGC), भारत सरकार ने बताया कि ECGC अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भुगतान जोखिमों से सुरक्षा प्रदान कर तथा क्रेडिट जोखिम बीमा के माध्यम से भारत के निर्यात को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। RAMP कार्यशाला जैसी पहलों के माध्यम से ECGC का उद्देश्य MSMEs एवं नए निर्यातकों को सुरक्षित निर्यात प्रथाओं, वित्त तक पहुँच तथा प्रभावी जोखिम-निवारण साधनों के प्रति जागरूक करना है।
एसके सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र (DIC), दुर्ग, छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि उद्योग संचालनालय, छत्तीसगढ़ MSMEs को सशक्त करने और निर्यात में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत सरकार की RAMP पहल के अंतर्गत यह कार्यशाला निर्यात प्रक्रियाओं, प्रलेखन एवं वैश्विक बाजार अवसरों पर जागरूकता बढ़ाने हेतु आयोजित की गई है।
अशोक कुमार, एपीडा (APEDA), भारत सरकार ने बताया कि APEDA कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने में मार्गदर्शन, बाजार पहुँच समर्थन एवं गुणवत्ता अनुपालन सहायता प्रदान करता है। APEDA का उद्देश्य MSMEs एवं निर्यातकों को एग्री-निर्यात से जुड़े मानकों, प्रक्रियाओं एवं वैश्विक अवसरों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने प्रतिभागियों से APEDA की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाकर अपनी निर्यात क्षमताओं को मजबूत करने का आग्रह किया।
राहुल चौधरी, पीएमयू टीम (निर्यात संवर्धन), उद्योग संचालनालय, छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि छत्तीसगढ़ निर्यात संवर्धन की पीएमयू टीम MSMEs एवं उद्यमियों को निर्यात के लिए तैयार करने में निरंतर कार्य कर रही है। भारत सरकार की RAMP पहल के अंतर्गत यह कार्यशाला निर्यात प्रक्रियाओं, प्रलेखन एवं अनुपालन आवश्यकताओं पर जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की गई है। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सुश्री मेंशा गोस्वामी, RAMP PMU द्वारा प्रस्तुत किया गया।





