#प्रदेश

श्री जैतू साव मठ में मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

Advertisement Carousel

 

रायपुर। राजधानी रायपुर के श्री दूधाधारी मठ तथा पुरानी बस्ती स्थित श्री जैतू साव मठ में बसंत उत्सव का पर्व धूमधाम के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई,पुष्प वर्षा कर भगवान को गुलाल अर्पित किया गया। आरती संपन्न होने के पश्चात भगवान का स्तुति गान के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने अपने संदेश में कहा कि – माघ शुक्ल पक्ष पंचमी का सनातन धर्म में विशेष महत्व है इस दिन माता सरस्वती की आराधना की जाती है, विद्यार्थियों को विद्या प्राप्ति के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।

भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर पीला वस्त्र पहनाये जाते हैं। बसंत पंचमी से लेकर रंग पंचमी तक एक माह तक बसंत उत्सव का पर्व श्री दूधाधारी मठ तथा इनसे संबंधित सभी संस्थानों में मनाने की परंपरा है जैतू साव मठ ट्रस्ट कमेटी के सदस्य अजय तिवारी ने कहा कि – बसंत पंचमी का त्यौहार सनातन धर्म को मानने वाले सभी लोग श्रद्धा भक्ति पूर्वक मानते हैं। इससे मानव जीवन में सुख शांति एवं खुशहाली आती है। इस विशेष अवसर पर नागा जी महाराज, दाऊ महेंद्र अग्रवाल जी, राम अवतार दास जी, राम मनोहर दास जी, राम शिरोमणि दास जी, पुजारी दीपक पाठक, सुमित तिवारी, कैलाश तिवारी, डॉक्टर राजेश तिवारी,राम प्रिय दास, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित मठ के सभी विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।