#राष्ट्रीय

विद्युत मंत्रालय ने ‘प्रकाश गंगा’ झांकी से गणतंत्र दिवस परेड में रोशन करेगा आत्मनिर्भर भारत का विजन

Advertisement Carousel

 

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में विद्युत मंत्रालय प्रकाश गंगा नामक अपनी अनोखी झांकी लेकर आ रहा है। यह झांकी भारत के बिजली क्षेत्र की क्रांतिकारी यात्रा को दर्शाएगी, जिसमें यूनिवर्सल बिजली पहुंच से लेकर वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा नेतृत्व तक का सफर दिखाया जाएगा।

प्रकाश गंगा’ थीम, जो ‘रोशनी की नदी’ का प्रतीक है, देश के परस्पर नेशनल ग्रिड के माध्यम से बिना रुकावट बिजली प्रवाह को उजागर करेगी। झांकी का मध्य भाग ‘स्मार्ट पावर, स्मार्टर होम’ कॉन्सेप्ट पर केंद्रित है, जहां छत पर सोलर पैनल लगे घर दिखाए जाएंगे। यह नागरिकों को बिजली उत्पादक और उपभोक्ता दोनों बनाने के सरकारी विजन को सशक्त बनाता है।झांकी में ऊंचा ट्रांसमिशन टावर लास्ट-माइल कनेक्टिविटी का प्रतीक बनेगा, जबकि ईवी चार्जिंग स्टेशन और इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वच्छ मोबिलिटी को बढ़ावा देने वाली पावर सेक्टर की भूमिका को रेखांकित करेंगे। पिछला हिस्सा हाइड्रोइलेक्ट्रिक, पवन और जियोथर्मल प्लांट्स के जरिए भारत की रिन्यूएबल एनर्जी ताकत को प्रदर्शित करेगा। ‘स्विचिंग ऑन इंडिया’ स्लोगन वाला स्ट्रक्चर एडवांस्ड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से ग्रिड स्थिरता सुनिश्चित करने को दिखाएगा।

विद्युत मंत्रालय के इस प्रेजेंटेशन से भरोसेमंद, सस्ती और टिकाऊ बिजली आपूर्ति, आर्थिक विकास, ऊर्जा सुरक्षा और विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई जाएगी।