खोली गई दंतेश्वरी मंदिर की 9 दान पेटियां : देवी के दरबार से निकले लाखों रुपये, सोने-चांदी के आभूषण भी मिले
दंतेवाड़ा।दंतेवाड़ा स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर की 9 दान पेटियों को खोला गया, जिसमें कुल 19 लाख 44 हजार 483 रुपये नकद दान के रूप में प्राप्त हुए हैं। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, पिछली बार जुलाई 2025 में दान पेटियां खोली गई थीं और करीब छह महीने बाद दोबारा यह प्रक्रिया पूरी की गई है।
नकद राशि के अलावा दान पेटियों से बड़ी संख्या में भक्तों के पत्र भी मिले हैं, जिनमें देवी मां से विभिन्न मन्नतें मांगी गई हैं। एक पत्र में सरकारी नौकरी करने वाले भक्त ने कार्यालय से छुट्टियां न मिलने की परेशानी बताते हुए माता से छुट्टी दिलाने की अर्जी लगाई है। वहीं अन्य पत्रों में स्वास्थ्य लाभ, रोजगार, पारिवारिक सुख-शांति और परीक्षा में सफलता की कामना की गई है।
दान पेटियों से नकद के साथ-साथ सोने और चांदी के आभूषण भी प्राप्त हुए हैं। इनमें हार, अंगूठी, चेन, पायल, सिक्के और अन्य चढ़ावे शामिल हैं। मंदिर समिति के अनुसार, सभी आभूषणों का वजन और मूल्यांकन अलग से किया जाएगा।
प्रशासनिक निगरानी में खोली गईं पेटियां
दान पेटियों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रशासनिक अधिकारियों, मंदिर समिति के सदस्यों और कर्मचारियों की मौजूदगी में खोला गया। प्राप्त नकद राशि को बैंक में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि दान की राशि का उपयोग मंदिर के विकास कार्यों, व्यवस्थाओं के सुधार और धार्मिक गतिविधियों में किया जाएगा।
हर साल लाखों श्रद्धालु करते हैं दर्शन
दंतेवाड़ा जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। नवरात्रि और प्रमुख पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या और दान में विशेष बढ़ोतरी देखने को मिलती है।


