#प्रदेश

सरगुजा में कन्हैया कुमार का BJP पर हमला, बोले– नफरत की राजनीति से देश को नुकसान

Advertisement Carousel

 

सरगुजा। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए देश में जानबूझकर नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है, क्योंकि देश की जनता जागरूक हो चुकी है।

महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर सरगुजा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कन्हैया कुमार ने कहा कि आज पूरा देश और दुनिया महात्मा गांधी को याद कर रही है और उनके दिखाए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प ले रही है। उन्होंने बताया कि सरगुजा में पिछले कई वर्षों से गैर-राजनीतिक संगठनों द्वारा महात्मा गांधी की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है।

कन्हैया कुमार ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर देश में नफरत फैलाकर अपनी राजनीति को जिंदा रखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि अब जनता इस राजनीति को पहचान चुकी है। उन्होंने दावा किया कि नफरत की राजनीति करने वालों की राजनीति खतरे में है और इससे कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलने वाला।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की बात करते थे, जबकि आज देश में धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है। कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में देश में गोडसे की विचारधारा की राजनीति चल रही है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता भी इसी देश के नागरिक हैं और उन्हें भारत के इतिहास की पूरी जानकारी है। इसके बावजूद इस तरह की राजनीति की जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने भाजपा से नफरत की राजनीति छोड़कर सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने की अपील की, ताकि देश का विकास हो सके और समाज में सौहार्द बना रहे।

कन्हैया कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी को सिर्फ विशेष अवसरों पर नहीं, बल्कि रोज याद करने की जरूरत है, ताकि देश एकजुट रहे और भारत की एकता और अखंडता बनी रहे।