#Business

REC ने किया बड़ा ऐलान, प्रति शेयर 4.60 रुपये का तीसरा अंतरिम लाभांश घोषित

Advertisement Carousel

 

बिजनेस न्यूज़। सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC) ने अपने निवेशकों के लिए अच्छी खबर दी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 4.60 रुपये का तीसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक कुल अंतरिम लाभांश 13.80 रुपये प्रति शेयर हो गया है।

दिल्ली में 29 जनवरी 2026 को हुई बोर्ड बैठक में कंपनी ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी। इन नतीजों में कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक नौ-मासिक मुनाफा दर्ज किया है।

मुनाफे और आय में जबरदस्त बढ़ोतरी

आरईसी का नौ महीनों का शुद्ध मुनाफा 12,920 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है।
कंपनी की कुल आय 44,781 करोड़ रुपये रही, जिसमें करीब 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

वहीं, परिचालन से होने वाली आय भी बढ़कर 44,641 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 10 फीसदी बढ़कर 15,677 करोड़ रुपये पहुंच गई।

लोन बुक और कर्ज की स्थिति मजबूत

आरईसी की लोन बुक 5.82 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो कंपनी की मजबूत विकास दर को दिखाती है।
कंपनी की खराब कर्ज (NPA) की स्थिति में भी बड़ा सुधार हुआ है। शुद्ध एनपीए घटकर 0.20 फीसदी रह गया है, जो पहले 0.74 फीसदी था।

लोन मंजूरी और वितरण में इजाफा

कंपनी ने इस दौरान 1.65 लाख करोड़ रुपये का लोन वितरित किया, जो पिछले साल से 14 फीसदी अधिक है।
वहीं, लोन मंजूरी 3.33 लाख करोड़ रुपये रही, जिसमें 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत

31 दिसंबर 2025 तक आरईसी की कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 24.26 फीसदी रही, जो भविष्य के विस्तार के लिए मजबूत स्थिति दर्शाती है।
कंपनी की कुल संपत्ति भी बढ़कर 86,262 करोड़ रुपये हो गई है।

आरईसी ने कहा कि वह आगे भी शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न देने और देश के बिजली क्षेत्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।