#राष्ट्रीय

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी 6 मई को करेंगे 36.6 किलोमीटर लंबा रोड शो

Advertisement Carousel

नेशनल न्यूज़। 6 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 36.6 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। बेंगलुरु सेंट्रल से लोकसभा सदस्य पी सी मोहन ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के तहत रोड शो शहर के 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।



मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 10.1 किलोमीटर और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इससे पहले 29 अप्रैल को मोदी ने बेंगलुरु में 5.3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था, जो मगदी रोड, नीस रोड जंक्शन और सुमनहल्ली सहित शहर के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा था। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत मतदान 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे।