नगरी (राजेंद्र ठाकुर). सिहावा विधानसभा के गट्टासिल्ली क्षेत्र के युवाओं ने कांग्रेस के रीति नीति एवं प्रदेश सरकार के कार्य से प्रभावित होकर तथा क्षेत्र के विधायक की कार्यशैली को देखकर क्षेत्र के 40 युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने कांग्रेश प्रवेश किया मोहन मरकाम में सभी युवाओं को फूल माला एवं कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया इन युवाओं की टीम लीडर आकाश नेताम से मोहन मरकाम द्वारा पूछा गया कि आप लोग आज कांग्रेस की सदस्यता लिए इसका कारण क्या है तो आकाश नेताम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार कार्य कर रही है उससे छत्तीसगढ़ की जनता समुचित विकास और पहचान राज्य स्तर से बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है राज्य के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसरों का लगातार सृजन मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है आज हमारे छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम है और आज किसानों का धान की कीमत मिल रहा है समय समय पर जरूरत के समय बोनस मिलता है इससे मैं ज्यादा प्रभावित हुआ हूं तथा आने वाला समय में कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर आएगी ।
यह सभी नव काग्रेस प्रवेश युवकों को विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव द्वारा बधाई दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए तथा उन्होंने कहा भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह के माध्यम से कांग्रेश ज्यादा से ज्यादा युवाओं के बीच पहुंचने की कोशिश में है आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी इसके लिए युवा कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो शंकर को समारोह का आयोजन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेश की नीतियों से प्रभावित होकर इन युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश की है बधाई के पात्र हैं मरकाम ने बताया कि आने वाला समय में हम 75 पार करके सरकार बनाएंगे सभी कार्यकर्ता हमारे सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं जो भी व्यक्ति इन योजनाओं के बारे में जान लेंगे वह कभी इधर-उधर नहीं डगमगाएंगे हमें बूथ, जोन ,सेक्टर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर योजनाओं की जानकारी वह घर-घर तक पहुंचाएंगे। आज जो 40 युवाओं ने मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष एवं सिहावा विधायक के सामने कांग्रेस प्रवेश किए उनका नाम आकाश नेताम, शहजाद मेमन, प्रदीप नेताम, विनोद ध्रुव, आनंद मरकाम, छन्नी सलाम, महेश्वरी सलाम, रुखमणी वटी, जसवंत मरकाम, पिंटू साहू, राजेश नेताम, घनश्याम, परमेंद, पूनम, करण, महेंद्र, आयान, अज्जू नेताम, श्यामू वटी, सूरज प्रजापति, घनश्याम, धनेश, जितेंद्र नेताम, ओमप्रकाश, ललेश यादव
उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक अंबिका मरकाम ,एलएल ध्रुव, ब्लॉक अध्यक्ष भूषण साहू ,जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, मंडी सदस्य राजेंद्र सोनी विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, अख्तर खान, रवि ठाकुर, शकुंतला ठाकुर, अमृतलाल ,राजेंद्र ठाकुर ,सविता सोन, नंदनी कंचन ,तामेश्वरी साहू, विमला मरकाम दीपक बिसेन, सुमित तिवारी, उमेश देव ,राजू सोम, प्रमोद कुंजाम, सोनू चौहान, नदीम अली , महेन्द्र धेनुसेवक, महेंद्र पांडे,भारत लहरे,आसिफ खान,अनवर छोटुभाई, एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।