#राष्ट्रीय

‘द केरल स्टोरी’ मूवी का स्टेटस लगाने पर युवक से की गई मारपीट, गला काटने की धमकी भी मिली

Advertisement Carousel

नेशनल न्यूज़।राजस्थान में ‘द केरल स्टोरी’ मूवी का स्टेटस लगाने पर एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। युवक को गला काटने की भी धमकी दी गई। मारपीट का शिकार युवक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़ा हुआ बताया गया है। अभिषेक सरगरा ने बताया कि वह शुक्रवार को सिनेमा हॉल में ‘द केरल स्टोरी’ मूवी देखकर आया था। उसने अपने व्हाट्सएप पर फिल्म के पोस्टर को लेकर स्टेटस लगा लिया था।

शनिवार रात 8.30 बजे वह अपने घर जा रहा था तो रास्ते में पिंटू, अमन और अली ने कहा कि तूने अपने मोबाइल में क्या स्टेटस लगाया है। उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। युवक ने आरोप लगाया कि उसे गला काटने की भी धमकी दी गई है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने थाने में हंगामा किया और मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की।