#प्रदेश

ED RAID BREAKING:ED ने रायपुर और भिलाई के हवाला कारोबारियों के यहां दी दबिश

Advertisement Carousel

रायपुर। ईडी ने आज सुबह राजधानी के हवाला कारोबारियों के घरों/संस्थानों में छापा मारा है। ईडी को शक है कि शराब, कोयला और रेत के सरकारी कारोबार से अवैध तरीके से उगाही गई रकम इस हवाला रैकेट के जरिये देश के कई शहरों में भेजी गई है।
इसी सिलसिले में शहर के नामी-गिरामी हवाला कारोबारियों पर शिकंजा कस दिया गया है। ईडी सूत्रों का अनुमान है कि इस कार्रवाई से अरबों के लेन-देन का खुलासा हो सकता है। साथ ही कई बड़े नाम और चेहरे इस कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।