Close

शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर को नहीं मिली राहत, 5 दिन की और रिमांड बढ़ी

Advertisement Carousel

रायपुर। शराब घोटाले के किंगपिन अनवर ढेबर को आज फिर ईडी के विशेष कोर्ट में पेश किया गया। पीएमएलए के तहत पिछले सप्ताह एक होटल से भागते हुए ईडी ने गिरफ्तार कर चार दिन की रिमांड पर लिया था। चार दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने आज और 10 दिनों की रिमांड की मांग की गई थी जिसमें आज 5 दिन की रिमांड मंजूर की गई । ईडी ने अनवर और साथियों पर सरकारी दुकानों से शराब की अवैध बिक्री कर दो हजार करोड़ रूपए कमाई कर राजनीतिक आकाओं तक पहुंचाने की बात कही है । ईडी ने बकायदा अपने प्रेस नोट में भी उल्लेख किया है।



ईडी ने आज एक और होटल कारोबारी नितेश पुरोहित को भी गिरफ्तार कर कोर्ट से 15 दिन की रिमांड मांगा । इस पर बहस के पहले ही नितेश बेहोश होकर कोर्ट में गिर पड़ा और उसे इलाज के लिए एम्स ले जाया गया। दो घंटे से अधिक चली सुनवाई में अनवर ने कहा कि ईड़ी सीएम भूपेश बघेल और उनके परिजनों का नाम लेने के लिए दबाव बना रहा है।बहस के दौरान ईडी द्वारा प्रताड़ित करने की बहस के दौरान जज के बुलाकर पूछने पर प्रताड़ना से ज्यादा परेशान करने की कही बात अनवर ढेबर ने जज के सामने ख़ुदकुशी करने की चेतावनी दी और ईडी अफसरों की ओर इशारा कर जज अजय सिंह राजपूत से कहा कि इसके लिए ये जिम्मेदार होंगे।

scroll to top