Close

सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के 150 रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी

Advertisement Carousel

रायपुर। युवाओं के हितों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने भर्ती विज्ञापन जारी किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अब पशु चिकित्सा विभाग में “सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी” के 150 रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया है । व्यासायिक परीक्षा मंडल द्वारा की जायेगी परीक्षा।



युवाओं को लम्बे इंतजार से मिली मुक्ति – सीएम के निर्देश के बाद लोक_निर्माण_विभाग में सहायक_मानचित्रकार_सिविल पद हेतु काउंसलिंग 11 मई को होगी। व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा “संयुक्त भर्ती परीक्षा” ली गई थी. विस्तृत सूचना लोक निर्माण विभाग की वेब साइट https://pwd.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

scroll to top